राहुल गांधी ,राजनेता : आप वर्तमान भारती राजनीति के प्रमुख नेताओं में से एक है 18वीं लोकसभा रायबरेली के सांसद व नेता प्रतिपक्ष हैं। नेहरु – गांधी परिवार के सदस्य और भारत पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी व श्रीमती सोनिया गांधी के इकलौते पुत्र, प्रथम महिला प्रधानमंत्री आयरन लेडी स्वर्गीय इंदिरा गांधी के पोते, प्रथम प्रधानमंत्री स्वर्गीय प.जवाहर लाल नेहरू के परपोते, प्रियंका गांधी वाड्रा के बड़े भाई है। अभी तक अविवाहित है ।
राहुल गांधी पहली बार 2004 में अमेठी( up) से सांसद बने 2009 और 2014 में पुनः अमेठी से ही सांसद बनकर लोकसभा पहुंचे। 2019 में अमेठी में स्मृति ईरानी से हारने पर वायनाड (केरल) से जीतकर सांसद पहुंचे। एक जननायक बनने की राह पर अग्रसर है राहुल गांधी। पूरे भारत की पद यात्रा कर भारत के बारे में जाना और समझा हैं।
Superb
Ok