Dehli new cm :athishi marlena

आतिशी मार्लेना दिल्ली की सियासत
में एक बड़ा फेरबदल हुआ है अरविंद
केजरीवाल के बाद अब दिल्ली की नई सीएम
आदिश होंगी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
जैसे बड़े नामों के बीच आपकी डूबती नाव को
आतिशी ने संकट मोचक की तरह पार लगाया है
यूं तो केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम
पद की रेस में सौरभ भारद्वाज गोपाल राय
कैलाश गहलोत और राखी बिडला समेत कई नाम थे
लेकिन आतिशी ने इस रेस में को पछाड़ दिया
आतिशी के सीएम बनते ही  आतिशी के नाम का
प्रस्ताव अरविंद केजरीवाल ने रखा और
विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मिलित से
आतिशी के नाम पर मोहर लगाई गई आतिशी का
नाम फाइनल होने के साथ ही वह दिल्ली की
तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं
इससे पहले सुषमा स्वराज शीला दीक्षित भी
दिल्ली की कमान संभाल चुकी हैं बता दें कि
आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं
और मौजूदा समय में उनके पास कुल 13
मंत्रालय हैं सियासी गलियारों में आतिशी
को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का
भरोसेमंद माना जाता है

दिल्ली की नई
मुख्यमंत्री आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को
दिल्ली में हुआ था और वह पंजाबी राजपूत
परिवार से आती हैं उनके पिता विजय सिंह और
मां तृप्ता वाही दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी
में प्रोफेसर रह चुके हैं बताया जाता है
कि आतिशी के पिता विजय सिंह ने मार्क्स और
लेनिन से लिए गए कुछ अक्षरों को मिलाकर
उनका नाम आतिशी मार लेना रखा था हालांकि
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आतिशी  ने अपने नाम से मार्लिना शब्द हटा
दिया था और अब वो आतिशी के नाम से फेमस
हैं आतिशी के पति का नाम प्रवीण सिंह है
साल 2020 के चुनाव में दिए सर्टिफिकेट में आतिशी
ने अपने पति को सोशल वर्कर बताया था लेकिन
वह हमेशा ही लम लाइट से दूर रहते हैं
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
किया गया है कि वह एक रिसर्चर और एजुकेटर
हैं आतिशी के राजनीतिक करियर की बात करें
तो उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के
दौरान राजनीति में सबसे पहली बार कदम रखा
था वह 2015 से 2018 तक दिल्ली के डिप्टी
सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की
सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं यह
तेज तरार आप नेता पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी
यानी पीएससी की मेंबर भी रह चुकी हैं
आतिशी ने 2019 में लोकसभा चुनाव में भी
अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें गौतम
गंभीर के हाथों से हार का सामना करना पड़ा
था ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top