आतिशी मार्लेना दिल्ली की सियासत
में एक बड़ा फेरबदल हुआ है अरविंद
केजरीवाल के बाद अब दिल्ली की नई सीएम
आदिश होंगी केजरीवाल और मनीष सिसोदिया
जैसे बड़े नामों के बीच आपकी डूबती नाव को
आतिशी ने संकट मोचक की तरह पार लगाया है
यूं तो केजरीवाल के इस्तीफे के बाद सीएम
पद की रेस में सौरभ भारद्वाज गोपाल राय
कैलाश गहलोत और राखी बिडला समेत कई नाम थे
लेकिन आतिशी ने इस रेस में को पछाड़ दिया
आतिशी के सीएम बनते ही आतिशी के नाम का
प्रस्ताव अरविंद केजरीवाल ने रखा और
विधायक दल की बैठक में सर्व सम्मिलित से
आतिशी के नाम पर मोहर लगाई गई आतिशी का
नाम फाइनल होने के साथ ही वह दिल्ली की
तीसरी महिला मुख्यमंत्री बनने जा रही हैं
इससे पहले सुषमा स्वराज शीला दीक्षित भी
दिल्ली की कमान संभाल चुकी हैं बता दें कि
आतिशी कालकाजी विधानसभा सीट से विधायक हैं
और मौजूदा समय में उनके पास कुल 13
मंत्रालय हैं सियासी गलियारों में आतिशी
को अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का
भरोसेमंद माना जाता है
दिल्ली की नई
मुख्यमंत्री आतिशी का जन्म 8 जून 1981 को
दिल्ली में हुआ था और वह पंजाबी राजपूत
परिवार से आती हैं उनके पिता विजय सिंह और
मां तृप्ता वाही दोनों दिल्ली यूनिवर्सिटी
में प्रोफेसर रह चुके हैं बताया जाता है
कि आतिशी के पिता विजय सिंह ने मार्क्स और
लेनिन से लिए गए कुछ अक्षरों को मिलाकर
उनका नाम आतिशी मार लेना रखा था हालांकि
2019 में लोकसभा चुनाव के दौरान आतिशी ने अपने नाम से मार्लिना शब्द हटा
दिया था और अब वो आतिशी के नाम से फेमस
हैं आतिशी के पति का नाम प्रवीण सिंह है
साल 2020 के चुनाव में दिए सर्टिफिकेट में आतिशी
ने अपने पति को सोशल वर्कर बताया था लेकिन
वह हमेशा ही लम लाइट से दूर रहते हैं
हालांकि कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा
किया गया है कि वह एक रिसर्चर और एजुकेटर
हैं आतिशी के राजनीतिक करियर की बात करें
तो उन्होंने भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के
दौरान राजनीति में सबसे पहली बार कदम रखा
था वह 2015 से 2018 तक दिल्ली के डिप्टी
सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया की
सलाहकार के रूप में काम कर चुकी हैं यह
तेज तरार आप नेता पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी
यानी पीएससी की मेंबर भी रह चुकी हैं
आतिशी ने 2019 में लोकसभा चुनाव में भी
अपनी किस्मत आजमाई थी लेकिन उन्हें गौतम
गंभीर के हाथों से हार का सामना करना पड़ा
था ।