Rahul Gandhi राहुल गांधी को मिला सरकारी बंगलों

कांग्रेस नेता राहुल गाँधी के साथ भी समय अलग अलग इम्तिहान ले रहा है। पिछले साल राहुल की सांसदी ही छिन गई थी। सिर्फ सांसदी ही नहीं बल्कि दिल्ली में मौजूद उनका प्रिय बंगला भी छीन लिया गया था। वो बंगला जहाँ राहुल साल 2005 से सांसद बनने के बाद रहा करते थे।हालांकि बाद में राहुल की सांसदी भी बहाल हो गई और बंगला भी वापस मिल गया। लेकिन तब राहुल ने कहा कि सारा हिंदुस्तान उनका घर है।मेरा मेरा भर मेरा घर पूरा हिंदुस्तान है और उनकी ये बात साल 2024 के लोकसभा चुनाव में साबित भी हो गई।कांग्रेस ने देशभर में 99 सीटें जीती तो राहुल दो दो जगह से सांसद बन गए।और तो और अब राहुल नेता प्रतिपक्ष भी बन गए हैं।यानी उन्हें कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा साथ ही मिलेगा सरकारी बंगला।

आप दिल्ली के लुटियंस ज़ोन में 12 तुगलक लेन मे राहुल एक नए सरकारी आवास में रहेंगे, जहाँ चार सर्वेंट क्वार्टर्स दो। गरज हैं तो आगे पीछे बड़ा हरा भरा लोन और लॉन के किनारे लगे ढेरों पेड़ उन्हें सियासत की गर्म हवा के बीच ताज़ी और ठंडी हवा का सुख देंगे। हालांकि लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गाँधी सरकारी खर्चे पर अपने बंगले को बंगला भी बना सकेंगे।

लेकिन चुकी राहुल को कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त होगा तो ये जान लेते हैं कि केंद्र सरकार के मंत्रियों को किस लेवल के बंगले अलॉट होते हैं। केंद्र में कैबिनेट मिनिस्टर्स को टाइप आर्ट का बंगला अलॉट होता है। इन बंगलो का एरिया 8250 स्क्वायर फिट का होता है। लम्बे चौड़े बंगले में चार दिवारी के भीतर सफेद रंग का एक बड़ा सा आवास होता है। इसमें बड़ा सा दालान, ड्राइंग रूम, लिविंग रूम, डाइनिंग रूम, बेडरूम के साथ साथ कम से कम चार बॉथरूम होते हैं कुल मिलाकर इस आवास में सात बड़े हवादार कमरे होते हैं। इसके अलावा इसमें एक ड्राइव वे भी होता है जिसमें संसद की कार सीधे आती है, दो गैराज होते हैं तो साथ ही उस बंगले के साथ एक सरकारी गाड़ी और एक ड्राइवर भी मिलता है। इसके अलावा इस बंगले में सर्वेंट्स के लिए चार क्वार्टर्स होते हैं। मुख्य आवास के आगे और पीछे बड़ा सा हरा भरा लोन होता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top