Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, यूनिफाइड पेंशन स्कीम से कर्मचारियों में खुशी की लहर

यूनिफाइड पेंशन स्कीम मोदी सरकार के 24 अगस्त के केबिनेट बैठक में मिली मंजूरी

मोदी सरकार के सूचना प्रसारण मंत्री अश्वनी वैष्णव जानकारी देते हुए कहा, “पेंशनधारियों को 50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन दी जाएगी। रिटायरमेंट के पहले के 12 महीना का एवरेज बेसिक पे का 50 प्रतिशत होगा। ये पेंशन 25 साल की सर्विस करने के बाद ही मिलेगी। एनपीएस की जगह अब सरकार यूनिफाइड पेंशन स्कीम यानि यूपीएस ला रही है। सरकार ने ओपीएस की काट निकाली है।”

क्या है यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS)

नई पेंशन योजना में सुधार हेतु डॉ. सोमनाथ की अध्यक्षता में कमेटी का गठन गया था जिसके अनुसार पेंशनधारियों को 50 प्रतिशत एश्योर्ड पेंशन दी जाएगी। रिटायरमेंट के पहले के 12 महीना का एवरेज बेसिक पे का 50 प्रतिशत होगा। ये पेंशन 25 साल की सर्विस करने के बाद ही मिलेगी इस पेंशन स्कीम का ऐलान किया है वो 1 अप्रैल 2025 से लागू होगी। इसके तहत 10 साल तक सरकारी नौकरी करने वाले को 10 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी। 25 साल नौकरी करने वाले को पूरी पेंशन दी जाएगी।

1 thought on “Unified Pension Scheme: सरकारी कर्मचारियों को मोदी सरकार की बड़ी सौगात, यूनिफाइड पेंशन स्कीम से कर्मचारियों में खुशी की लहर”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top